राजस्थान से 12 करोड़ का सोना लूटकर भागे दो लुटेरे उकलाना में काबू, दो फरार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

hisar-rajasthan

हिसार । राजस्थान के चुरू से एक व्यापारी से लगभग 12 करोड़ का 25 किलोग्राम सोना लूटकर फरार हुए चार में से दो लुटेरों को सोमवार शाम उकलाना में पुलिस ने दबोच लिया। दो लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक हरियाणा व राजस्थान पुलिस की कागजी कारवाई चल रही थी।

पुलिस ने वह कार भी जब्त कर ली है जिसमें लूटा गया सोना रखा है। लुटेरे इस कार से उकलाना के सुरेवाला चौक पार कर पंजाब में घुसने की फिराक में थे परन्तु सुरेवाला चौक पर थानाध्यक्ष रोहतास कुमार की टीम द्वारा हर वाहन की तलाशी लेने को देख उन्होंने कार को 200 फीट पहले ही महरानिया पेट्रोल पंप के पीछे एक कोठी में घुसा दिया। 

यह हरकत पीछे से आ रही सीआईए वन इंसपेक्टर नवीन की टीम के सदस्यों ने देख ली। इस टीम में नवीन के अलावा ईश्वर सिंह, बलजीत, संदीप व अनिल शामिल थे। इसी बीच थानाध्यक्ष रोहतास सिंह भी इस ओर पंहुच गए। पुलिस को देख लुटेरों ने भागने की कोशिश की जिसमें दो लुटेरे खेतों की ओर भाग गए तथा दो को पुलिस ने कार में ही दबोच लिया।

इसी के साथ-साथ सीआईए टू के प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, सीआईए थ्री के प्रभारी महेंद्र सिंह व एसटीएफ के प्रभारी पवन कुमार की टीम भी मौके पर पंहुच गई और खेतो में फरार लुटेरों का तलाशी अभियान चलाया। डीएसपी रोहतास सिहाग व राजस्थान के चुरु के पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह भी मौके पर पंहुचे और गिरफ्त में आए लुटेरों से प्राथमिक पुछताछ की।

पुलिस की इस कामयाबी में पुलिस के आधुनिक सूचना तंत्र का अहम रोग माना जा रहा है। राजस्थान से लूटपाट होते ही राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस से संपर्क में रही और जैसे ही सूचना मिली कि लुटेरे हिसार क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं तो सीआईए की तीनों टीम व एसटीएफ सक्रिय हो गई।

जैसे ही थाना उकलाना के वायरलेस रूम के प्रभारी सुरेश कुमार को लुटेरों के उकलाना क्षेत्र में प्रवेश की सूची मिली उन्होंने सैंकड के हिसाब से थानाध्यक्ष रोहतास कुमार व अन्य पुलिस वाहनों को अलर्ट कर दिया। जैसे ही लुटेरों की कार ने गैबीपुर पार किया तो उकलाना पुलिस ने सुरेवाला चौक पर नाकाबंदी कर दी।

लुटेरे सुरेवाला चौक के नजदीक पंहुचे तो सामने पुलिस को देख घबरा गए और पंप के पीछे बनी एक कोठी के बरामदे में कार घुसा दी। इस तरह आनन-फानन में कार को घुसते देख पुलिस की नजर उधर ठहर गई और अपराधी पकड़ में आ गए।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment