Israel में आतंकी संगठन Hamas के हमले में भारत की बेटी Soumya Santhosh ने गंवाई जान

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

hamas aatanki sanghatan

फिलिस्तीन के संगठन हमास के इजराइल पर हमले में भारत की बेटी ने अपनी जान गंवा दी. केरल के इडुक्की में रहने वाली 31 वर्षीय सौम्या संतोष (Soumya Santhosh) इजराइल में केयरटेकर के रूप में वर्षो से काम करती थीं.

जिस समय हमले में राकेट उनके उनके घर पर आकर गिरा तब वह अपने पति से फोन पर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी , इस दर्द्नीय घटना में उनकी मौत हो गई. सौम्य संतोष के साथ ही वीलचेयर पर बैठी महिला की भी मौत हुई जिसकी देखभाल सौम्या संतोष करती थीं.

सौम्या – 4 साल पहले आई थीं भारत

सौम्या संतोष – 4 साल पहले आई थीं भारत: सौम्या संतोष करीब 10 सालों से इजराइल के अश्कलोन में केयरटेकर के रूप में अपने सेवाए दे रही थी. वह 2017 यानी 04 साल पहलेमें भारत आई थीं. इस इलाके में रहने वाले मलयाली समुदाय के लोग फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल रही इस खूनी झड़प से गहरे सदमे में हैं

9 साल के बेटे को छोड़ गईं सौम्या संतोष

सौम्या के पति संतोष पेशे से किसान हैं. इनका एक 9 साल का बच्चा भी है, जिसे सौम्या अब अकेले छोड़ गई हैं. सौम्या के परिवार से मिली जानकारी के अनुसारपरिवार की ही एक महिला ने जैसे धमाके की आवाज सुनी मैं उस घर की तरफ भागी जहाँ सौम्या काम करती थी. लेकिन जबतक मैं वहां पहुंची टीवी तक पूरा घर तबाह हो चुका था.

सैकड़ों रॉकेट दागे गए

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोमवार शाम से लेकर मंगलवार दोपहर तक सैकड़ों रॉकेट इस इलाके में दागे गए थे. इसी में से एक रॉकेट उस घर पर आकर गिरा था जिसमें संतोष काम कर रही थीं. 

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने परिजनों से की बात

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने इजराइल में हमले का शिकार हुईं भारतीय बेटी सौम्या संतोष के परिजनों से बात की. साथ ही उन्होंने उन्हें हर संभव मदद का ऐलान किया. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि हम दोनों पक्षों से शांति की अपील करती हैं.

वहीं, भारत में इज़राइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा हमास हमले में मारी गई भारत की संतोष के प्रति हम इजराइल की तरफ से दु:ख प्रकट करते हैं. हमारा दिल दुख से भरा है कि इस हमले ने 9 साल के एक बेटे को उसकी मां से दूर कर दिया है.

इजराइल इसे आतंकी संगठन कहता आया है

इजराइल और फिलीस्तीन की झड़प सोमवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गई थी. फिलीस्तीन के संगठन हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन कहता आया है) कब्जे वाले इलाके गाजा पट्टी से इजराइल के यरूशलम पर 7 रॉकेट दागे. जिससे इजराइल का सिर्फ एक सैनिक मामूली घायल हुआ. हालाँकि बाकी रॉकेट इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने बीच में रोक दिए. हालाँकि इसके बाद ही इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की और सिर्फ 10 मिनिट में गाजा पट्टी के कई इलाके तबाह कर दिए. इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment