Indian Railway News: रेलवे 1 मई से 5 समर स्पेशल ट्रेन शुरु करेगा

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
3 Min Read
Railway News: Good news for railway passengers, there will be a huge discount in fares from July 1; Read and know the new rules

नई दिल्ली, | रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे एक मई से पांच समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04488 दिल्ली जं.- जयनगर समर स्पेशल रेलगाड़ी 1 मई को दिल्ली से रात 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फ़ैज़ाबाद जं., अयोध्या, गोशाईंगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, औंड़िहार जं., गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवारा, हाजीपुर जं. , मुज़फ़्फ़रपुर जं., समस्तीपुर, दरभंगा जं., सकरी जं. एवं मधुबनी स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04490 दिल्ली जं.-सहरसा जं. समर स्पेशल रेलगाड़ी 2 मई और 5 मई को दिल्ली से रात 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 02:50 बजे सहरसा जं. पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर जं., कप्तानगंज जं., बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज जं., बेतिया, सगौली जं., बापूधाम मोतिहारी, मुज़फ़्फ़रपुर जं., समस्तीपुर, बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं., मानसी जं. एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04492 दिल्ली जं.-भागलपुर जं. समर स्पेशल रेलगाड़ी 3 मई और 6 मई को दिल्ली से रात 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 09:30 बजे भागलपुर जं. पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., पाटलिपुत्र, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर जं., बाढ़, मोकामा जं., हाथीदा जं., लक्खीसराय जं., किऊल जं., कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर जं., बरियारपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04494 दिल्ली जं.-दरभंगा जं. समर स्पेशल रेलगाड़ी 4 मई को दिल्ली से रात 11 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 11:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा जं., मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर जं., देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सीवान जं., छपरा, हाज़ीपुर जं., मुज़फ़्फ़रपुर, ढोली, समस्तीपुर जं., हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04496 दिल्ली जं.-कामाख्या समर स्पेशल रेलगाड़ी 7 मई को दिल्ली से रात 11:15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 10:40 बजे कामाख्या पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं., मानसी जं., नवगछिया, कटिहार जं., बारसोई जं., किशनगंज, न्यु जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, बरपेटारोड एवं रंगिया जं. स्टेशनों पर ठहरेगी।

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *