नवरात्र की शुभकामना स्टेटस
Navratri Status – आप सभी को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाये, इस पोस्ट के जरिये आपके लिए नवरात्रि स्टेटस, नवरात्रि पर स्टेटस, Navratri Status, Mahakal Status, Navratri Hindi Status शेयर कर रहे है, जो की आप इन Navratri Status को अपने चाहने वालो को नवरात्रि के शुभ अवसर की शुभकामना दे सकते है, और इन Navratri Status In Hindi 2021 को Navratri Facebook Status, Navratri Whatsapp Status Wishes Shayari, Quotes, Navratri Shubhkamnaye, Best Wishes, Image, Wallpaper पर भी अपडेट कर सकते है
जैसा की हम सभी जानते है की नवरात्रि में माँ दुर्गा आदि शक्ति की आरधना और पूजा अर्चना किया जाता है जो की लगातार 9 दिन चलने वाला भक्तिमय त्यौहार है और नवरात्र के दिनों में पूजा के लिए माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना किया जाता है जो की माँ दुर्गा के भक्तो के लिए नवरात्रि का पर्व बहुत ही मायने रखता है,.,
तो इस Navratri के मौके पर आप भी अपनों, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नवरात्रि की बधायी देना चाहते है तो इन Navratri Status, Navratri Status in Hindi को अपने मित्रो, दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते है.
नवरात्रि की स्टेटस – Happy Navratri Status in Hindi for Navratri
तो आईये अब इस नवरात्रि के मौके पर नवरात्रि की स्टेटस, Navratri Status, Navratri Status, Navratri Status In Hindi 2021, Navratri Ki Status In Hindi, Navratri Par Status, Navratri Status In Hindi, Navratri Par Status नीचे दे रहे है जिन्हें आप दोस्तों, परिवार के सदस्यों या अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है.
हिन्दू नववर्ष नवरात्रि पर स्टेटस –
Happy Navratri Hindi Status
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है…
नवरात्रि की शुभकामनाएं..
Navratri Hindi Status
“या देवी सर्वभूतेषु
दुर्गा रुपेण संस्थिताः।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमो नमः। ।ॐ श्री दुर्गे नमः।
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।
Navratri Status in Hindi
कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।
Navratri Best Status Hindi
जगत जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि
Happy Navratri Status
दुर्गा माता का है आया त्योहार
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
Navratri Whatsapp Status
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी