सिवनी- जिले के लखनवाड़ा थाना अंतर्गत आज दिनाँक 18.09.2018 को पीपर डाही बस्ती के तालाब में विकास पिता सुरेश यादव उम्र 20 साल निवासी चन्दनगाँव छिंदवाड़ा की अपने साथी नीलेश बेलवशी ,ओमशंकर के साथ नहाते समय डुबने से मौत हो गई है। ऊक्त घटना सुबह करीब 10 :30 बजे की है। मृतक बालक अपने साथी नीलेश के साथ उसकी बुआ के घर आया था।