सिवनी: सिवनी नगर राम मंदिर के निर्माण अभियान को लेकर राममय हो चला है। अनेकों प्रकार के कार्यक्रम श्रीराम मंदिर निर्माण निधि-समर्पण को लेकर चलाये जा रहे है।
इसी क्रम मे शिव की नगरी सिवनी मे तीन दिवसीय राम रथ यात्रा का अयोजन किया गया है,जिस हेतु सिवनी नगर को छः उपनगरीय क्षेत्रों मे विभाजित किया गया है।प्रत्येक दिन दो उपनगरीय क्षेत्रों मे राम रथ यात्रा महा जनसंपर्क एंव समर्पण निधि जन जन से एकत्र करेगी।
दिनांक 13.02.2021 को यात्रा का शुभारंभ विभाग प्रचारक श्री कृष्णकांत जी के द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होंकर छिन्दवाड़ा चौक उपनगरीय क्षेत्र से संपर्क कर बुधवारी उपनगरीय क्षेत्र के मठ मंदिर प्रांगण मे रात्रि विश्राम होगा। यहां शाम 6 से 8 तक समर्पण प्राप्त करने हेतु शिविर भी आयोजित किया गया है।
इसके बाद दिनांक 14.02.2021 को शुक्रवारी उपनगरीय क्षेत्र एंव डूंडा सिवनी उपनगरीय क्षेत्र मे कार्यक्रम होगा उक्त आशय की जानकारी रथ यात्रा प्रमुख श्री नरेन्द्र गुडडू ठाकुर ने बताया कि दिनांक 15.02.2021 को बारापत्थर उपनगरीय क्षेत्र मे संपर्क भैरोगंज उपनगरीय क्षेत्र के संपर्क पश्चात समापन शाम 6 बजे भगवान श्रीराम जी की महाआरती कर सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण मे किया जायेगा।
सभी राम- सेवकों से इन तीन दिवसीय कार्यक्रम मे अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील की जाती है।