Home » सिवनी » रानू हत्याकांड : एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में चालान हुआ पेश

रानू हत्याकांड : एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में चालान हुआ पेश

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, August 25, 2018 2:31 PM

Google News
Follow Us

सिवनी। मुख्यालय के अतिव्यस्तम क्षेत्र प्रायवेट बस स्टैंड के समीप स्थित शासकीय गल्र्स कॉलेज मार्ग पर विगत 18 अगस्त को बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रानू नागोत्रा की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक विवेकराज सिंह के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के.के. वर्मा द्वारा मामले की तत्परता से जांच कर एक सप्ताह के पूर्व ही माननीय न्यायालय सिवनी में चालान प्रस्तुत कर दिया है।

थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी अरविंद जैन ने बताया कि इस हत्याकांड की विवेचना पूर्ण कर गत दिवस 24 अगस्त 2018 को श्रीमति आसिता श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी की अदालत में चालान प्रस्तुत कर दिया गया है। मालूम हो कि उक्त हत्याकांड का प्रकरण स्पीड ट्रायल में रखा गया है। रानू नागोत्रा की हत्या के आरोपी अनिल मिश्रा उम्र 38 वर्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 301 एवं एससीएसटी एक्ट की धारा 3 (2), 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि स्पीड ट्रायल में शामिल उक्त प्रकरण के निर्णय शीघ्र ही सामने आ सकते है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment