सिवनी : जिला जिले के लखनादौन तहसील के ग्राम शिकारा पायली में नर्मदा नदी के किनारे पर पहली बार साउथ की मूवी की शूटिंग हो रही है। इसके लिए बकायदा सेट लगाया गया है, किनारे पर फिल्म की मांग के मुताबिक तैयारियां व रिहर्सल की जा रही है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि साउथ की फिल्मों में नर्मदा तट पायली में शूटिंग से यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा व लोग फिल्मों के माध्यम से माँ नर्मदा के नित्य दर्शन कर सकेंगे।
क्षेत्र को मिलेगी पहचान
पायली में फिल्म की शूटिंग होने की खबर पाकर नर्मदा मिशन के संस्थापक भैयाजी सरकार ने कहा कि मां नर्मदा कला की जननी है। नर्मदा पथ कला संस्कृति का अनुपम केंद्र है। दक्षिण भारतीय कलाकार जो मां नर्मदा के द्वार पर फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए है मां नर्मदा की पवित्रता, स्वच्छता का ध्यान रख अपना कार्य करें। नर्मदा भक्त सहयोग करें अतिथि देवो भव: हमारी परंपरा है, अतिथि का सत्कार करें। सत्य सनातन संस्कृति का संरक्षण करें।
ग्राम पंचायत दिवारी के उप सरपंच राम प्रकाश चौकसे ने कहा कि फिल्मांकन से निश्चित ही नर्मदा की महिमा, महत्व व प्राकृतिक सौंदर्य देश-दुनिया के सामने आएगा जिससे स्थानीय जन भी लाभान्वित होंगे। साथ ही इस अमूल्य धरोहर के संरक्षण संवर्धन के लिए नई दिशा प्राप्त होगी। फिल्म जगत का योगदान नर्मदा संरक्षण संवर्धन के लिए मजबूत हो ऐसा नर्मदा भक्तों का प्रयास हो। नर्मदा भक्त सुदामा गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में साउथ की फिल्म शूटिंग से ग्राम पंचायत के अंतर्गत नर्मदा तट पायली विकास की ओर अग्रसर होगा।
क्षेत्रीय रहवासी विजय राय ने कहा कि फिल्म की शूटिंग से माँ रेवा के अनेकों सुंदर रूपों को साउथ की फिल्मों के माध्यम से देखा जा सकेगा। साऊथ फिल्मों में हो रही शूटिंग के माध्यम से घर बैठे नर्मदा दर्शनों का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े : नाव हादसा: नर्मदा में लापता दो लोगों में से 1 का शव मिला
क्षेत्रीय लोगो को मिल रहा रोजगार
ग्राम पायली डूब विस्थापित अति पिछड़ा क्षेत्र है, जहां रोजगार के लिए सीमित साधन है। फिल्म निर्माण के समय पायली क्षेत्र के कई दर्जनों बेरोजगार लोगो को रोजग़ार मिल रहा है व छोटे-छोटे कार्य मिल रहे हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नर्मदा तट ग्राम पायली जो कि मूल भूत सुविधाओं से वंचित है, इस क्षेत्र को विकाश की दिशा से जोडऩे के लिए घोषणा की थी।
अब फिल्म निर्माण से क्षेत्रीय प्रचार होने के चलते इस स्थल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्रीय जनों को रोजगार और विकास कार्य होने की उम्मीद बढ़ी है। नर्मदा के तट से लगा हुआ अति सुन्दर मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता का अनुपम उदाहरण है जिस नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में माँ नर्मदा परिक्रमा व भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। क्षेत्रीय जनों का कहना है कि पहली बार सिवनी जिले में साउथ की फिल्म की शूटिंग हो रही हैं जिसमें नर्मदा क्षेत्र के ग्राम पायली के मनोरम दृश्यों को देख सकेंगे।
कौन कौन है मुख्य कलाकार
साउथ की फिल्मों के हीरो रक्षित, हीरोइन अपर्णा जनार्दन एवं विलन तेजकरण राज के साथ अन्य साथी कलाकारों के द्वारा सूमूखा क्रियेशन कम्पनी हैदराबाद द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म श्वीइंग मिसिंग की शूटिंग होनी है। नर्मदा किनारे पायली का यह स्थान टूरिस्ट पैलेस है।
यह भी पढ़े : डेम में डूबे दूसरे युवक का शव भी हुआ बरामद