Flipkart Oppo Days Sale: फ्लिप्कार्ट पर अभी ओप्पो डेज सेल आज से शुरू हो गयी है | यह सेल 8 फ़रवरी से लेकर 11 फ़रवरी तक चलेगी जिसके चलते फ्लिप्कार्ट Oppo Phone पर भारी डिस्काउंट के साथ कई ढेर सारे ऑफर दे रहा है यही मौका है जब आप oppo के फ़ोन को सामान्य कीमत से कम पर पा सकते है| अगर आप 10000 के अन्दर का फ़ोन लेना चाहते है तो हम आपको फ्लिप्कार्ट सेल में मिल रहे 10000 के अन्दर टॉप 5 ओप्पो के स्मार्टफ़ोन के बारे में बतायेंगे जिसे देखकर आप अपनी पसंद के अनुसार फ़ोन को ले सकते है |
Oppo Top 5 Smartphone Under 10000
1.OPPO A12
Flipkart Oppo Days Sale के दौरान आपको OPPO A12 स्मार्टफोन 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसमें 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13MP+2MP के दो रियर कैमरे, 5MP का फ्रंट कैमरा और 4230mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। ओप्पो का यह फोन 3GB RAM+32GB ROM और 4GB RAM+64GB ROM के साथ दो वेरियंट्स में उपलब्ध है ।
2. OPPO A33
Flipkart Oppo Days Sale के दौरान OPPO A33 को अआप 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 1 हजार रुपये एक्सचेंज/प्रीपेड ऑफर शामिल है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले, 13MP+2MP+2MP के तीन रियर कैमरे, 8MP फ्रंट कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं ओप्पो का यह फोन 3 GB RAM+32 GB ROM के साथ आता है ।
यह भी पढ़े : OPPO Reno5 Pro 5G: स्मार्टफोन वीडियोग्राफी के लिए एक New Benchmark सेट किया
3. OPPO A11K
Flipkart Oppo Days Sale के दौरान OPPO A11K स्मार्टफोन 8,490 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस पर फ्लैट 2500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 6.22 इंच HD+ डिस्प्ले, 13MP+2MP के दो रियर कैमरे, 5MP का फ्रंट कैमरा और 4230mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। ओप्पो का यह फोन 2GB RAM+32 GB ROM के साथ आता है
4. OPPO A1K
Flipkart Oppo Days Sale के दौरान OPPO A1K फोन 7,990 रुपये में मिल रहा है। इसमें 6.1 इंच डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी, 8MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा, 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज जैसी खूबियां मिलती हैं ओप्पो का यह फोन 2GB RAM+32 GB ROM के साथ आता है
5. OPPO A5s
Flipkart Oppo Days Sale के दौरान आप OPPO A5s के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को Flipkart से 8490 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 1,500 रुपये एक्सचेंज/प्रीपेड ऑफर शामिल हैं। इस फोन में 13MP+2MP के दो रियर कैमरे, 6.2 इंच HD+ डिस्प्ले और 4230mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं
यह भी पढ़े : Flipkart ने किराना के लिए शुरू की नई सेवा