
सिवनी- मारिशस में चल रहे हिन्दी साहित्य सम्मेलन में शामिल होने के लिये डीपीसी महाविद्यालय के विधी विभाग प्रमुख डॉ.रामकुमार चतुर्वेदी पहुंचे है यह सम्मेलन 17 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित किया गया है सम्मेलन में श्री चतुर्वेदी की कृति चले जा रहे है का विमोचन भी गत दिवस किया गया साथ ही उनके द्वारा हिन्दी को लेकर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें सारे विश्व से आये हिन्दी प्रेमियों ने उनकी सराहना की है और हिन्दी सेवा के लिये उन्हें साधुवाद दिया है।
