सिवनी-आज दिनांक 08/08/18 को थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया को मुखविर सूचना मिली कि अवैध पशु परिवहन करते एक ट्रक नागपुर की ओर जा रहा है सूचना पर स्टाफ के साथ सीलादेही चोक पर घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक MP 06 HC 2048 को पकड़ा जिसमे 54 नग मबेशी क्रूरता पूर्वक भरे हुए मिले जिन्हें आरोपी ट्रक ड्राइवर गुफरान खान निवासी विदिशा से जप्त किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया , सउनि पंचम देशमुख ,वआर 246 राकेश त्रिवेदी, वआर मुकेश विश्वकर्मा,वआर 271 राजेश मथ्रे,आर 489 अरुण पटेल की अहम भूमिका रही।
---Advertisement---