सिवनी- विगत 7 अगस्त को सिवनी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि पाखंड से परिपूर्ण जन जबरन आशीर्वाद यात्रा का जब कल सिवनी नगर में प्रवेश होने वाला था तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सभी कार्यकर्ता एवं जिला कांग्रेस के लोगों ने निर्धारित समय पर जिला कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर घोषित कार्यक्रम के अनुसार काले झंडे दिखाने हेतु प्रस्थान किया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा महावीर मढ़िया के पास सभी NSUI एवं जिला कांग्रेस के लोगों को रोक लिया गया एवं आगे जाने देने से मना कर दिया गया
परिणाम स्वरुप काफी बहस और धक्का मुक्की के उपरांत आगे ना जाने देने के विरोध में सभी कांग्रेस जन सड़कों पर लेट गए एवं लेट कर नारे लगाने लगे इन स्थितियों के मद्देनजर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण तरीके से सभी कांग्रेस जनों एवं nsui के कार्यकर्ताओं को जो कि संख्या में लगभग 300 के आसपास थे घसीट घसीट कर एवं मारते पीटते हुए पुलिस की गाड़ियों में जबरन ठूस दिया गया एवं सभी को गिरफ्तार कर लखन वाड़ा थाने ले जाया गया ।
जहां पर की लगभग 12:30 बजे रात तक जब तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन जबरन आशीर्वाद यात्रा की सभा खत्म नहीं हुई हमें बंधक बना कर रखा गया जो कि मध्य प्रदेश की सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैए को दर्शाता है सभी कांग्रेस जनों को 12:30 बजे के बाद रात्रि में छोड़ा गया लेकिन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा जनहित में एवम नगर हित में उठाये गए मुद्दों का श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से असलम खान जी ,नरेश मरावी जी, दोंनो कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस एवम राजा बघेल प्रदेश प्रतिनिधि, नानू पंजवानी, शिव सनोडिया, रत्नेश चोकसे, यूथ कांग्रेस आनंद पंजवानी, प्रवेश बाबू भालोटिया, ओम उपाध्याय, संजय उपाध्याय, गिरीश सनोडिया, रिषभ ठाकुर, बबलू ड़हेरिया सहित सभी nsui कार्यकर्ता मौजूद थे