Home » मध्य प्रदेश » Morena Collector: Bharat Yadav बने मुरैना कलेक्टर, SP की कमान मिली रघुवंश भदोरिया को

Morena Collector: Bharat Yadav बने मुरैना कलेक्टर, SP की कमान मिली रघुवंश भदोरिया को

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
morena collector bharat yadav
Morena Collector: Bharat Yadav बने मुरैना कलेक्टर, SP की कमान मिली रघुवंश भदोरिया को

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल : जहरीली शराब मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा (Anurag Verma) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनकी जगह भरत यादव (Bharat Yadav) को मुरैना का नया कलेक्टर (Morena Collector) बनाया गया है। भरत यादव वर्तमान में मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर (Commissioner of Madhya Pradesh Housing Board) है।

वही मुरैना एसपी  अनुराग सुजानिया (Anurag Suzania) को भी हटा दिया गया है, उनकी जगह रघुवंश सिंह भदौरिया (Raghuvansh Singh Bhadoria)  को नया मुरैना एसपी (Morena SP) बनाया गया है।वही अनुराग को एआईजी PHQ पदस्थ में पदस्थ किया गया है।इस संबंध में गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन (Home Department, Government of Madhya Pradesh) ने आदेश जारी कर दिए है।

क्या था जहरीली शराब का मामला

जहरीली शराब मामले में शिवराज सरकार का बड़ा एक्शन, SP और Collector हटाए गए, SDOP और आबकारी अधिकारी निलंबित

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोग दम तोड़ चुके हैं। अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद मुरैना से लेकर भोपाल तक हड़कंप मचा हुआ है। इसे लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें सीएम ने बड़ा एक्शन लेते हुए एसपी अनुराग सुजानिया व कलेक्टर अनुराग वर्मा को हटाने का निर्देश दिया। वहीं जौरा एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और मानपुर के 20 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। वही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी नाजुरक बनी हुई है। एक साथ गांवों में इतने लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। छैरा-मानपुर में जहरीली शराब का खुलासा तब हुआ, जब रविवार रात को 52 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने हार्टअटैक समझकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन सोमवार की सुबह जब एक-एक कर गांव के 28 से अधिक लोगों को उल्टियां शुरू हुईं तो मामला समझ में आया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांववाले मरीजों को जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान एक के बाद एक कई लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक दोनों गावों में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है।

जहरीली शराब पीने से 20 की मौत, CM शिवराज ने लापरवाह SP और SDOP पर लिया बड़ा एक्शन

एक के बाद 20 लोगों की मौत ने मुरैना जिले को हिला कर रख दिया। जहरीली शराब पीने से किसी का सुहाग उजाड़ गया तो किसी के सिर से बाप का साया उठ गया। किसी बहन से उसका भाई छीन लिया। जहरीली शराब ने जिंदगियां क्या छीनी लोगों के दिल दहल गए और गुस्सा सातवां आसमान छूने लगा। देखकर यह गुस्सा प्रशासन के खिलाफ बागचीनी थाना इलाके के मानपुर गांव व सुमावली थाना इलाके पहावली गांव के लोगों ने मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए छैरा-मानपुरा में दुकान-गुमटियों से अवैध शराब बेचने वाले सात शराब तस्कर मुकेश किरार, मानपुरा के गिर्राज किरार, उसके बेटे राजू किरार, पप्पू शर्मा और उसके बेटे कल्ला शर्मा, रामवीर राठौर और उसके बेटे प्रदीप राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook