Home » क्रिकेट » भारतीय टीम के पूर्व कप्तान का हुआ एक्सीडेंट, कार बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान का हुआ एक्सीडेंट, कार बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त

By Khabar Satta

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज मो. अजहरुद्दीन के कार का एक्सीडेंट राजस्थान के सोनवाल में हुआ, लेकिन वो बाल-बाल बच गए। उनके निजी सहायक के मुताबिक इस दुर्घटना में उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। एएनआइ से मिली जानकारी के मुताबिक वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि एएनआइ की तरफ से जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें साफ नजर आ रहा है कि, उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है खास तौर पर कार का बांया हिस्सा पूरी तरह से पिचका हुआ नजर आ रहा है।

57 साल के अजहर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं और इस वक्त हैदराबाद क्रिेकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। सितंबर 2019 में वो इस पद पर नियुक्त हुए थे तो वहीं साल 2009 में वो मुरादाबाद से जीतकर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भी बने थे। अजहर ने टीम इंडिया की कप्तानी काफी साल तक की और भारत का प्रतिनिधित्व टेस्ट व वनडे मैचों में किया।

अजहर अपने जमाने के जाने-माने फील्डर माने जाते थे साथ ही वो एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मैच खेले थे। 99 टेस्ट मैचों में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम पर 22 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 199 रन था।

वहीं वनडे क्रिेकेट की बात करें तो उन्होंने 334 वनडे मैचों में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए थे। वनडे में उनके नाम पर 7 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज है तो वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 153 रन है। उन्होंने टेस्ट डेब्यू 31 दिसंबर 1984 को किया था तो वहीं पहला वनडे मैच 20 जनवरी 1985 को खेला था। मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से उनके क्रिकेट करियर का अंत साल 2000 में हुआ था।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook