सिवनी // कलेक्टर श्री गोपालचंद डाड द्वारा आयोजित जनसुनवाई में अभिनव पहल करते हुये दूर दराज से आये पात्र हितग्राहियों को शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना में पंजीयन किये जाने की अपील के साथ हितग्राहियों को योजना से होने वाले लाभ की सम्पूर्ण जानकारी देते हुये स्वयं हितग्राहियों को पर्ची बनाकर दी जा रही है। पंजीयन उपरांत सभी पात्र हितग्रहियों को बिना गरीबी रेखा कार्ड के शासकीय स्कूलों की सम्पूर्ण फीस माफी के साथ प्रसूति सहायता, बिजली बिल माफी, सरल बिजली बिल, दुर्घटना बीमा के साथ गम्भीर बीमारियों के ईलाज में सहायता राशि प्रदान की जायेगी।