छींदा (केवलारी)- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छींदा में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य श्रवण कुमार राय व पालक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सुरेश राय के मध्य विवाद का मामला लगातार गहराता जा रहा है जिसे लेकर आज अध्यापक संघ के द्वारा कार्यवाही विषयक ज्ञापन पुलिस चौकी छिंदा को सौंपा गया
ज्ञापन में आरोप है कि 17 जुलाई को पालक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष द्वारा बिना अनुमति के कक्षाओं में पहुंचकर छात्रों को कोरे कागज हस्ताक्षर करने हेतु देकर गए ,छात्र प्रभारी प्राचार्य से इस संबंध में पूछने गये तभी सुरेश राय पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के साथ शाला में पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य से बात करने लगे बात इतनी आगे बढ़ी की गाली गलौज के साथ अध्यापक के साथ हाथापाई की गई जिसकी शिकायत पुलिस चौकी छींदा मे की गई परंतु उचित कार्यवाही के अभाव में अध्यापक संघ द्वारा पुलिस चौकी छिंदा को ज्ञापन सौंपा गया कार्रवाई ना करने पर व्यापक रूप से आंदोलन की चेतावनी दी गई |मामले मे पालक शिक्षक संघ का पक्ष जानने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नही हो सका
क्या कहते है
मैने अभी दो घंटे पूर्व ही आमद दी है मामले को समझने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी
एफ एल उइके चौकी प्रभारी छींदा