राजेश अवधिया//गोपालगंज// गोपालगंज बाजार चौक मैं तेज गति चल रहा है डंपर ने राह चलते राहगीर को अपनी चपेट में लिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई ट्रक ने उसे कोई चलते हुए बिजली के खंबे को तोड़कर आगे बढ़ गया अज्ञात व्यक्ति जिस की दुर्घटना में मृत्यु हुई है उसकी पहचान नहीं हो पाई है