नई दिल्ली। पिछले हफ्ते 199 और 299 रुपये के रिचार्ज वाली हैप्पी न्यू ईयर स्कीम के बाद रिलायंस जियो ने एक और प्लान पेश किया है। अब उसने 399 रुपये के रिचार्ज पर मिलने वाले कैशबैक को बढ़ाकर 3,300 रुपये करने का एलान किया है।कंपनी सूत्रों के मुताबिक 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक 399 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाने पर 3,300 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।इसमें 400 रुपये माईजियो कैशबैक वाउचर के रूप में और 300 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक वाउचर वॉलेट में मिलेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न ई-कॉमर्स साइटों के 2,600 रुपये तक के डिस्काउंट वाउचर भी इस रिचार्ज पर दिए जाएंगे।जियो ने 10 नवंबर को 399 रुपये के रिचार्ज पर 2,599 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर शुरू किया था। पहले यह ऑफर 25 नवंबर तक था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया गया।यह तारीख बीतते ही कंपनी ने फिर कैशबैक बढ़ाकर नया ऑफर जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते कंपनी ने 199 और 299 रुपये के रिचार्ज वाली हैप्पी न्यू ईयर स्कीम की घोषणा की थी।इसके तहत 199 रुपये के रिचार्ज पर रोजाना 1.2 जीबी 4जी डाटा और 299 रुपये के रिचार्ज पर रोजाना दो जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।28 दिन तक के लिए होने वाले इन दोनों ही रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और जियो एप की सुविधा पूर्ववत होगी। इस स्कीम से पहले रोजाना एक जीबी डाटा वाला प्लान कम से कम 309 रुपये से शुरू होता था।