गणतंत्र दिवस के मुख्‍य अतिथि होंगे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, स्‍वीकार किया निमंत्रण

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्‍ली। गणतंत्र दिवस 2021 में मुख्‍य अतिथि के तौर पर भारत के निमंत्रण को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने स्‍वीकार कर लिया। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब (Dominic Raab) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस ऐलान के बाद राब ने यह भी कहा  कि ब्रिटेन भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने की चाहत रखता है। दरअसल, आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और डॉमिनिक राब के बीच एक मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद  विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘आतंक और कट्टरवाद की चुनौतियों के मुद्दे पर हमने चर्चा की जो दोनों देशों के लिए अहम है। हमने अफगानिस्‍तान, खाड़ी व हिंद प्रशांत क्षेत्र के हालातों पर भी चर्चा की।’

विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले साल होने वाले G7 समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है। पीएम जॉनसन ने भी भारत की ओर से गणतंत्र दिवस में मुख्‍य अतिथि का निमंत्रण स्‍वीकार कर लिया है।’

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment