16 जुलाई से आरभ होंगे नेत्र शिविर

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी:- सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुनके द्वारा पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी 18 दिवसीय un नि:शुल्क नेत्र जांच एवं आपरेशन शिविरों का आयोजन 16 जुलाई से कराया जा रहा है उक्ताशय की जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी मो. जिब्राईल मंसूरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री मंसूरी ने बताया कि विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा आयोजित किए जा रहे 18 दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जा रहे है जिसमें 16 जुलाई को ग्राम देवरीकलां मे प्रथम शिविर आयोजित कर शिविरों को प्रारंभ किया जाएगा। इसके पश्चात प्रतिदिन 17 जुलाई को चमारी, 18 गोरखपुर, 19 बीजादेवरी, 20 लकवाह, 23 बखारी, 24 बांकी, 25 बंडोल, 26 बीसावाडी, 27 बलारपुर, 30 जाम, 31 जैतपुर कलां, 01 अगस्त मुंगवानी कलां , 02 मातृधाम, 03 गोपालगंज, 06 ईंदावाडी, 07 खटकर, 08 अगस्त जिला मुख्यालय सिवनी मे नेत्ररोगियों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।

आगे बताया कि उक्त शिविरों में सक्षम भारत संस्था द्वारा दादा वीरेन्द्र पुरी जी आई हास्पिटल तिलवारा घाट जबलपुर के नेत्ररोग विशेषज्ञ डा.पवन स्थापक एवं उनकी टीम के द्वारा जरूरतमंद नेत्र रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा।

शिविर मे पहुंचने वाले मरीजों को साथ में अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य हैतथा शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9753816653, 9630222238, 9691677971 पर संपर्क किया जा सकता है।

आगे विधायक मीडिया प्जारी विज्ञाप्ति मे विधायक दिनेश राय मुनमुन ने समस्त नागरिक बंधुओं से नि:शुल्क नेत्र शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment