सिवनी: अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
3 Min Read
सिवनी: अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

सिवनी, मध्यप्रदेश : दिनांक 28.10.2020 को थाना अरी जिला सिवनी में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुकला के समीप खेत में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है । सूचना पर थाना प्रभारी अरी द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा मौके पर शव पंचनामा कर अज्ञात आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रं 216/2020 धारा 302,34 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट श्री शशिकांत सरद्ाम को अपराध में लिप्त फरार संदेहियों की पतारसी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा फोरेंसिक टीम को तत्काल घटना स्थल में भेज कर आवश्यक भौतिक साक्ष्यों को संकलन करने के एवं जिला साइबर सेल की टीम को तकनीकी विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए।

फोरेंसिक टीम, साइबर सेल व मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करने पर थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा आरोपी राजकुमार धुर्वे पिता दीपसिहं धुर्वे उप्र 35 वर्ष निवासी सुकला थाना अरी एवं भाई शिव कुमार पिता दीपसिहं धुर्वे उम्र 30 वर्ष निवासी सुकला थाना अरी को आधार पर पतारसी कर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा हत्या की बात स्वीकार करने एवं घटना में प्रयुक्त बांस की लाठी व लकडी का डंडा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

मृतक –
1. सहारूलाल मर्सकोले पिता छोटेलाल मर्सकोले उम्र 65 वर्ष निवासी सुकला थाना अरी |
गिरफ्तार आरोपी –
1.राजकुमार धुर्वे पिता दीपसिहं धु्वे उम्र 35 वर्ष निवासी सुकला थाना अरी।
2. शिव कुमार पिता दीपसिहं धुर्वे उम्र 30 वर्ष निवासी सुकला थाना अरी।

सराहनीय कार्य -: अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट श्री शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी उनि देवेंद्र
उईके, सउनि गौरव धुर्वे, आरक्षक 324 राकेश सोनवाने सैनिक 259 एचपी बोपचे एवं अरी थाना स्टाफ की
सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुरूष्कृत करने
की घोषणा की गई।

Web Title : Seoni News Blind murder case exposed, accused arrested

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.