Home » सिवनी » कोतवाली पुलिस को मिली सफलता गौ वंश की तस्करी करते धराए

कोतवाली पुलिस को मिली सफलता गौ वंश की तस्करी करते धराए

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, June 20, 2018 5:50 PM

Google News
Follow Us

सिवनी -गत दिनांक 19 व 20/6/18 की दरम्यानी रात्रि करीब 03.30 बजे सिवनी बायपास पर तरफ़ से होकर नागपुर के लिये ट्रक क्रमांक MP09HF 0483 में गौवंश की तस्करी करते हुए ले जाने की सूचना पर घेराबंदी कर उक्त ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक में 35 नग बैल क्रूरता पूर्वक लदे हुए पाये गये, जिन्हें कार्यवाही उपरांत बींझावाड़ा गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया है। ट्रक मालिक अश्फाक खान, सलीम, तथाचालक के विरुद्ध गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment