सिवनी-मुख्यालय के बाहुबली चौक स्थित रसराज ज्यूस सेंटर के मालिक संजय चौरसिया के पास दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे, जिनके द्वारा जे.सी.बी. मशीन चलाते समय गड़ा हुआ सोना मिलने पर अपनी आवश्यकताओं का हवाला देते हुए सस्ते में उक्त सोना बेचने की बात कर दिनांक 19/6/18 को दिन में मिलकर पैसा लेकर मिलने की बात कर प्रार्थी से धोखाधड़ी का प्रयास किया गया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 326/18 धारा 420, 511, 34 भा.द.वि. का दर्ज कर जांच में लिया गया।
प्रकरण में मुखबिरी लगाकर योजनाबद्ध तरीके से ज्यारत नाका पर उक्त दोनों आरोपियों को पकडा गया। आरोपी गण (1) लालू पिता दौलत राम राठौर, 45 वर्ष, तथा (2) राजू पिता धनीराम राठौर, 22 वर्ष, दोनों निवासी- बड़ा ताजबाग के पास, नागपुर से धोखाधड़ी हेतु लाई गई पीले रंग की सोने जैसी दिखाई देने वाली दो नकली सिल्ली बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।