लखनादौन-केंद्रीय विद्यालय लखनादौन में नवीन शिक्षा सत्र 2018-19 के लिए कक्षा प्रथम से पांचवी तक प्रवेष हेतु पंजीयन पत्र आमंत्रित किये जाते है। पंजीयन पत्र निःषुल्क केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन, षास0 उत्कृश्ट उ0मा0 विद्यालय परिसर।।पीछे बाली बिल्फिंग।। से दिनांक 18.6.2018 से दिनांक 28.6.2018 तक प्रातः 11.00 बजे से 2.00 अपरान्ह तक प्राप्त तथा अंतिम तिथि दिनांक 28.8.2018 तक सभी आवष्यक दस्तावेजो व प्रमाणपत्रो के पूर्ण रूप से भरकर जमा किये जा सकते है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त पंजीयन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा। अधिक जानकारी हेतु विद्यालय के सूचना पटल व मोबाईल क्र0 9630637057 पर प्राप्त कर सकते है। प्रवेश केंद्रीय विद्यालय संगठन, नईदिल्ली की प्रवेष निर्देषिका 2018-19 के अनुसार किये जावेगे। प्रवेष निर्देषिका केन्द्रीय विद्यालय संगठन की बेबसाईट www.kvsangathan.nic.in उपलब्ध है।
ज्ञात रहे कि पिछले 5 वर्ष से लखनादौन मुख्यालय में केंद्रीय विधालय के प्रारंभ किये जाने को लेकर राजनैतिक .सामाजिक और मीडिया के स्तर पर प्रयास किये जा रहे थे।लखनादौन में केंद्रीय विधालय खुल जाने से बच्चो के लिए अध्यन हेतु एक नया ओर उत्कृष्ठ विकल्प सामने आया है ।केंद्रीय कर्मचारियों और प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक क्लास में 40 सीट हेतु आवेदन किये जा सकते है जिसमे लखनादौन शहरी इलाके के 8 की मि की दूरी में रहने वाले बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता दिए जाने का विकल्प भी सामिल है ।केंद्रीय विधालय की प्रवेश निर्देशिका के आधार पर प्रवेश दिया जाना निर्धारित किया गया है ।