मोदी सरकार ने दिवाली से पहले चीन को दिया एक और झटका, पढ़िए….

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read

लखनऊ: भारत और चीन के सैनिकों के बीच बीते दिनों हुई झड़प के बाद केंद्र सरकार व्यापार को लेकर सख्त हो गई है. दिवाली से पहले भारतीय बाजारों में चीन से आयात लड़ी और झालरों को लेकर सरकार सख्त हो गई है. इसके लिए सरकार ने वाणिज्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन भी जारी किया है. जिसके मुताबिक अब खराब गुणवत्ता वाले सामान अब भारतीय बजार में नहीं बिक पाएंगे. वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने 17 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किया था. 

खराब गुणवत्ता वाले सामान किए जाएंगे नष्ट
सरकार ने आयात के नए नियम बनाए हैं.  जिसमें गुणवत्ता को लेकर सख्ती की जाएगी. खराब गुणवत्ता वाली एलईडी की लड़ी और झालरों की औचक जांच की जाएगी. अगर ये मानकों पर खरी नहीं उतरीं तो पूरे समान को या तो वापस भेज दिया जाएगा या फिर आयातक (Importers) के ख़र्च पर वहीं पर नष्ट कर दिया जाएगा.

मध्य प्रदेश: CM शिवराज ने Rewa में किया सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण

त्योहारों पर चीनी सामानों की बढ़ जाती है मांग
त्योहारों के मौसम में चीनी समान (Chinese Items) भारत के हर बाजार मिल जाते हैं. इसके पीछे का कारण इनका भारतीय सामानों की अपेक्षा सस्ता होना होता है. हालांकि उनकी गुणवत्ता बेहद खराब होती है. पर सस्ता समान बहुतायत में बाजारों और घरों में पहुच जाता था. लेकिन चीन के साथ हाल के संबंधों को देखते हुए केंद्र सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

आपको बता दें कि भारत सरकार ने इससे पहले चीनी निर्मित Tiktok, Wechat सहित 224 ऐप को बैन कर दिया था. जिसकी वजह से उसको अरबों का नुकसान हुआ था. 

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.