सिवनी: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मानक उपचार हेतु क्लीनिकल मैनेजमैंट प्रोटोकॉल जारी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni news

सिवनी । संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, अध्यक्ष मध्यप्रदेश नर्सिंग होम ऐसोसिएशन, अध्यक्ष आईएमए एवं अस्पताल प्रभारी चिकित्सा महाविद्यालय के लिए कोविड-19 रोगियों के मानक उपचार हेतु क्लीनिकल मैनेजमैंट प्रोटोकॉल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कोविड-19 का मुख्य प्रभाव श्वसन तंत्र पर होता है गंभीर प्रकरणों में सेप्सिस सेप्टिक शॉक एक्यूट रेंटल इंजरी, कॉर्डिक इंजरी, मल्टिऑर्गन फेलियर आदि से रोगियों में मृत्यु होना प्रतिवेदित की गई है।

कोविड -19 के लक्षण:- बुखार, खांसी, थकान, सांस लेने में कठिनाई, मांस – पेशिओं दर्द, नाक बहना, गले में खराश, दस्त लगना स्वाद अथवा घाण शक्ति खोना जैसे लक्षण कोविड रोगियों में प्रतिवेदित है। वयोवृध्द तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी वाले व्यक्तियों में मानसिक भ्रम, थकान, चलने-फिरने में कठिनाई, दस्त, भूख न लगना, डेलीरियम तथा बुखार न होने जैसे असामान्य लक्षण दिखाई देते है।

संचालनालय स्वास्य्य सेवाएं के संदर्भित पत्र में माईल्ड लक्षण वाले कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु निम्नानुसार दवाईयाँ के उपयोग किए जाने की सलाह दी गई है। जिसमें टैबलेट एज़िथ्रोमाइसिन 500 (दिन में एक बार पाँच दिनों तक), टैबलेट मल्टीविटामिन (दिन में दो बार ), टैब सिट्राजिन 10 एमजी,टैब पेरासिटामोल 500 एमजी (बुखार होने पर), टैबलेट रेनिटिडिन 150 एमजी (दिन में दो बार ) , टैब जिंक 20 एमजी (दिन में एक बार) , टैबलेट विटामिन सी 500 एमजी (दिन में दो बार) का उपयोग किया जा सकता है।

इसी तरह कोविड़ उपरांत मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए आयुष मंत्रालय की सलाह अनुसारआयुष काड़ा (150 मिली 1 कप) प्रतिदिन, समशमनी वटी दिन में दो बार या गिलोय पाउडर 1 -3 ग्राम 15 दिनों के लिए गुनगुने गर्म पानी के साथ, अश्वगंधा 500 मिलीग्राम दिन में दो बार (1 ग्राम प्रति दिन) या अश्वगंधा पाउडर 1-3 ग्राम प्रतिदिन दो बार 15 दिनों के लिए और आंवला फल एक प्रतिदिन / आंवला पाउडर 1-3 ग्राम का प्रतिदिन उपयोग किया जा सकता हैं। इसी तरह मुलेठी पाउडर (सूखी खांसी के मामले में) 1-3 ग्राम गुनगुने गर्म पानी के साथ दिन में दो बार, 1/2 चम्मच हल्दी गर्म दूध के साथ (सुबह / शाम) लें सकते हैं साथ ही हल्दी और नमक से गरारे कर सकते हैं । च्यवनप्राश 1 चम्मच (5 मिलीग्राम) सुबह एक बार लिया जा सकता है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.