नई दिल्ली। मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। संजू सैमसन की तूफानी अर्धशकीय पारी के बाद जोफ्रा आर्चर के आखिरी ओवर में जमाए 30 रन ने 216 रन का स्कोर खड़ा किया। लगातार दूसरे मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉप ऑर्डर की जगह नीचले क्रम में बल्लेबाजी की, यही हार की वजह और सबसे बड़ी चूक साबित हुई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के लिए सैमसन की 32 गेंद पर खेली आतिशी 74 रन की पारी के दम पर बड़े स्कोर की नींव रखी। कप्तान स्मिथ के बनाए 69 रन और आखिर के ओवर में जोफ्रा आर्चर के 8 गेंद पर 27 रन ने राजस्थान के स्कोर को 216 रन तक पहुंचाया। चेन्नई की तरफ से लुंगी एंगिदी ने 56 जबकि पीयूष चावला ने 55 रन खर्च किए।
धौनी की सबसे बड़ी चूक
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी। धौनी ने आखिरी ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद पर नाबाद 29 रन की पारी खेली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
धौनी ने लगाए तीन लगातार छक्के
अगर चेन्नई के कप्तान उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने आते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। टॉम कुर्रन की गेंद पर आखिरी ओवर में धौनी ने लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के लगाए। अगर धौनी ने चौथे नंबर पर आने का फैसला लिया होता तो उनको मैच बनाने का पूरा वक्त मिल जाता।