Home » सिवनी » जिला भाजपा संघटन में आंरभ हुआ सर्जरी का दौर

जिला भाजपा संघटन में आंरभ हुआ सर्जरी का दौर

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, May 13, 2018 3:58 PM

Google News
Follow Us

सिवनी( राजनेतिक डेस्क) भाजपा में निर्दलीय विधायक मूनमुन रॉय के शामिल होने के बाद से ही जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश पाल सिंह द्वारा जिला सघटन में फेरबदल आरभ कर दिया गया है,
मालूम हो कि इससे पूर्व लखनादौन मण्डल अध्यक्ष आशीष गोल्हनी को नियुक्त कर चुके है,जिन्हें पूर्व जिला अध्यक्ष नीता पटेरिया द्वारा नियुक्त मुकेश अग्रवाल की जगह दी गई है,

वही आज सिवनी व केवलारी विस के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण छपारा मण्डल में सघटन की सर्जरी करते हुए

बालू राजेश जैन को पदमुक्त कर पूर्व में मण्डल अध्य्चक रहे ठाकुर धर्मेंद्र को पुनः ऊक्त दायित्व सौपा गया है,

सूत्रों की माने तो जल्द ही राकेस पाल सिह सिवनी ग्रामीण मण्डल एवं केवालरी मण्डल में भी बड़े फेरबदल करने की मंशा बना चुके है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment