भारतीय सीमा में घुसा Pakistani नागरिक, पूछताछ में हुआ यह खुलासा

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read

अनूपगढ़: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan Border) के नियमों तोड़ भारतीय सीमा के घुसे पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (BSF) तथा सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिलने पर उसे पुश बैक कर दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे भारत-पाक सीमा की बांडा पोस्ट के पिलर नम्बर 358 के पास एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. सीमा सुरक्षा बल की सर्तकता के चलते जवानों ने उसे पिलर से कुछ ही दूरी पर प्रवेश करने पर ललकारा.

जिस पर पाकिस्तानी नागरिक वहीं खड़ा हो गया. जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवान कब्जे में लेकर बीओपी पर ले गए. पाकिस्तानी नागरिक ने पूछताछ में अपना नाम आदिल हुसैन पिता बशीर अहमद निवासी चक 127 एल तहसील हरूनाबाद जिला बहावलपुर बताया.

galwan china india

जवानों ने भारतीय सीमा में पाकिस्तान की सीमा में पाक नागरिक के प्रवेश करने की सूचना सीसुब के उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर जॉन के डीवाईएसपी मदल लाल सहारण सहित गुप्तचर तथा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पोस्ट पर पहुंचकर पाक नागरिक से पूछताछ की.

सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल,थानाधिकारी रामूराम मीणा तथा उप निरीक्षक मोटाराम भी मौके पर पहुंचे. पूछताछ के दौरान पाक नागरिक ने बताया कि वह गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया है. उसकी बहन की शादी बॉर्डर के पास गांव में हुई है जिससे वह मिलने आया था. वह तारबंदी को बॉर्डर मानकर चल रहा था,उसे जीरो लाइन के बारे में जानकारी नहीं थी.

उक्त सभी की पूछताछ तथा तलाशी के दौरान पाक नागरिक से कुछ संदिग्ध नहीं मिलने तथा युवक द्वारा बताई गई जानकारी पर संतुष्ट होने के बाद उसे पुश बैक करने की तैयारी के तहत पाकिस्तानी रेजंर्स से फ्लैग मिटिंग की गई. फ्लैग मिटिंग में पाक रेंजर्स ने उसे अपना नागरिक स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे देर शाम को पाकिस्तान में पुश बैक कर दिया.

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.