सिवनी – जिले के बंडोल थाना क्षेत्र बखारी ग्राम में आज 1 मई की दोपहर 12 बजे अचानक आग लगने की घटना हो गई,
जिसमें ग्राम के 4 मकान व उसमें रखी सामग्री जल कर खाख हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार इस आग में कुछ मवेशियों की भी जलकर मौत हुई है ,हालकि घटना में कोई जनहानी के समाचार नही है।
वही फायर वाहन आने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।