सिवनी- जिले के अरी थाने के ग्राम दुल्हापुर में गत 30 अप्रैल से घर से लापता हुईं 16 वर्षीय युवती का शव घर मे ही बने कुएं में आज 1 मई की सुबह तैरता हुआ मिला।
घटना की जानकरी मिलते ही जिले पुलिस बल में पदस्थ वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश यादव व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आबिद अंसारी मौके पर पहुचे,जहां शव को देख कर प्रथम दृष्टि में प्रकरण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
अरी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक केंद्र बरघाट भेज कर मामला तफ्तीश में लिया गया है।