भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है| प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष और सांसद कमलनाथ मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे। कांग्रेस में बड़े फेरबदल के बाद खड़े हो रहे सवालों को जवाब देने सभी बड़े नेता एकजुट नजर आएँगी| कमलनाथ के पदभार लेने की पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है| उनके आने पर भोपाल में कांग्रेस मेगा रोड शो करेगी। प्रदेश भर से उनके समर्थक भोपाल पहुँच रहे हैं| भोपाल में करीब 12 किलोमीटर के उनके रोड शो में तीन सो से ज्यादा गेट और स्वागत मंच बनाए जाएंगे। पीसीसी में शाम 4 बजे कमलनाथ पत्रकार वार्ता करेंगे।
पदभार के लिए कमलनाथ मंगलवार को विशेष विमान से भोपाल आ रहे हैं। इसके पूर्व वे रैली के रूप में विमानतल से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत होगा| एक खुले वाहन में कमलनाथ के साथ सभी एकजुट होकर सबका अभिवादन करेंगे| कांग्रेस यह बताने की कोशिश करेगी, हम सब एक हैं और भाजपा को हारने के लिए सब तैयार हैं| कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पार्टी एकजुट दिखे, इसलिए सभी गुटों के नेताओं, सांसदों, विधायकों को भोपाल पहुंचने को कहा गया है।
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष और सांसद कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांतिलाल भूरिया, विवेक तन्खा आदि नेता भी भोपाल आ रहे हैं।