अपने आवेदन निकटतम तहसील/उपतहसील कार्यालय या नगरपालिका/नगरपरिषद कार्यालय में जमा करें
सिवनी 4 अप्रैल 18/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत सिवनी जिले के तीर्थयात्रियों को लेकर तीर्थदर्शन ट्रेन 10 मई को वैष्णोदेवी की ओर रवाना होगी तथा 15 मई को वापस आयेगी। इसमें सिवनी जिले को 158 यात्रियों का कोटा एवं द्वारकापुरी यात्रा हेतु 17 मई को रवाना होगी तथा 22 मई को वापस आयेगी। इसमें सिवनी जिले के कुल 160 तीर्थयात्री भेजे जायेंगे। अनुरक्षक के रूप में चार अधिकारी भी इस ट्रेन में जायेंगे। यह तीर्थदर्शन यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी, जिसमें तीर्थयात्रियों के चाय-नाश्ते से लेकर भोजन, आवास, परिवहन तथा गाइड आदि की व्यवस्था भी पूर्णत: नि:शुल्क होगी। इन तीर्थयात्राओं के लिये जिला प्रशासन सिवनी की ओर से इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। क्र.16/