सिवनी कलेक्टर की अपील : “Sarthak Lite App” सभी सार्थक लाइट एप करें डाउनलोड

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Seoni Collector : Dr Fating Rahul Haridas

सिवनी : सिवनी कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग (Dr Rahul Haridas Fating) द्वारा अपील की गयी है की “Sarthak Lite App” सभी सार्थक लाइट एप करें डाउनलोड. सभी आमजनों को समीप के फीवर क्लीनिक, उपचार केंद्र, संग्रह केंद्र और नोवल कोरोना वायरस (कोविड- 19) मीडिया बुलेटिन की जानकारी देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सार्थक लाइट एप लॉन्च किया गया है। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सभी जिले वासियों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की है। इस एप में आप स्वयं और अन्य के बुखार, खांसी, कफ आदि जैसे लक्षणों की जानकारी प्रशासन को दे सकते है। स्थानीय प्रशासन आपकी जांच और उपचार हेतु आवश्यक त्वरित कदम उठाएगा।

यह ऐप आपके जिओ लोकेशन के आधार पर निकटतम फीवर क्लीनिक, उपचार केंद्र और निकटतम संग्रह केंद्र की जानकारी देगा। इसमें अस्पताल का नाम ,नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर , आप की लोकेशन से अस्पताल की दूरी के साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सामान्य बेड,ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और आईसीयू बेड की संख्या भी लगातार अपडेट की जाती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन प्रतिदिन जारी किया जाता है।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाए सार्थक लाइट एप सर्च करें और डाउनलोड करें इस ऐप पर अपना मोबाइल नंबर डालकर डालें। मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी से अपना रजिस्ट्रेशन करें। या  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.citizen इस लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment