सिवनी : सोमवार तक भुगतान नही किया तो अनुष्का ट्रेडर्स के खिलाफ होगी एफ आई आर

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी : कृषि उपज मंडी सिमरिया में किसानों से लाखों रुपये का अनाज खरीदने के बाद लापता हुए अनुष्का ट्रेडर्स के व्यापारी घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने से मंगलवार को पीड़ित किसानों ने जमकर हंगामा किया। करीब एक माह से भुगतान के लिए चक्कर काटने के बाद मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से भी किसानों में आक्रोश देखा गया। किसानों के हंगामे को देखते हुए आनन फानन मंडी प्रशासन ने व्यापारी को बुलाया। देर शाम किसानों को भुगतान होने की बात मंडी अधिकारी ने कही थी लेकिन कल 23 जुन को व्यापारी दवारा 50 परसेंट राशि का भुगतान ही किसानों को किये गया है।

मिल रहा था आश्वासन-सिमरिया कृषि उपज मंडी में एकत्रित हुए पीड़ित किसानों ने बताया कि तकरीबन एक माह पहले अनुष्का ट्रेडर्स ने मंडी में बोली लगाकर अनाज खरीदा था। साथ ही जल्द खरीदे गए अनाज का भुगतान करने की बात कही थी। पिछले मंगलवार को किसानों ने मंडी में हंगामा किया था। इस पर मंडी प्रशासन ने लिखित में एक सप्ताह के अंदर भुगतान दिलाए जाने का आश्वासन दिया था। इसके पूर्व में भी कई बार व्यापारी व मंडी प्रशासन ने किसानों को भुगतान दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी इस मंगलवार की दोपहर तक किसानों को बेचे गए अनाज का भुगतान नहीं मिला।

इन किसानों ने व्यापारी को बेचा था अनाज-उपज मंडी सिमरिया में मई माह में अलग अलग दिनों में 30 से अधिक किसानों ने अनुष्का ट्रेडर्स को 20 लाख से अधिक का अनाज बेचा था। किसान रघुराज, आशीष, विक्रम, बलराम, प्रहलाद, अमित, बैजनाथ, हरिप्रसाद, मनीष, मनीराम, आशीष, सचिन, राजेंद्र, गोपालसिंह, प्रेमलाल, गप्पू, सतीश, अरविंद, रामनरेश, चंद्रशेखर, अमन, हरिराम व पेशलाल आदि किसानों से अनुष्का ट्रेडर्स ने मक्का व अन्य अनाज की खरीदी की है।

लेकिन मंडी समिति के सरक्षण के चलते 55 किसानों द्वारा बेचीं गई उपज का कुल 22 लाख से ज्यादा का भुगतान व्यापारी से लेना है।

उल्लंघन के बाद भी कार्रवाई नहीं- किसानों ने बताया है कि मंडी में अनाज खरीदने व सौदा पत्रक जारी होने के अधिकतम 48 घंटों के अंदर खरीदे गए अनाज का भुगतान किए जाने का नियम है। इस नियम का उल्लंघन कर व्यापारी अनुष्ठा ट्रेडर्स ने तकरीबन एक माह तक भुगतान नहीं किया। इसके बाद भी इस व्यापारी के खिलाफ मंडी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मई माह में 22 से अधिक किसानों से अनाज खरीदने के बाद व्यापारी लापता हो गया था।

आज मंडी सचिव

किसानों का कहना है कि अनुष्का ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर घनश्याम चंद्रवंशी का मंडी में रजिस्ट्रेशन निरस्त कर नियम अनुसार एफआईआर होनी चाहिए। आज 24 जुन को खबरसत्ता दवारा मंडी सचिव सुरेश परते से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार 27 जुन तक व्यापारी दवारा सब किसानों का भुगतान करने का लिखित में आश्ववासन दिया है।

यदि 27 जुन तक भुगतान नही किया गया तो अनुष्का ट्रेडर्स के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत एफ आई र प्रबधन दवारा की जायेगी

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment