सिवनी–जिले के संवेदन शील जिला पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने गत दिवस सिवनी जिले में हुई ओला वृष्टि से नुकसान छेत्र का दौरा किया । ओला वृष्टि से भयावह नुकसानी हुई जिसमे किसानो की रबी की खड़ी फसलों पूरी तबाह हो गई साथ ही , घरों के खपरे भी नही बचे जानकारी के मुताबिक जिले में प्रकृति का इतना बड़ा हादसा हुआ की किसानों के पास खाने को दाना नही बचा लोगों के घरों के खपरे टूट गई स्थिति इतनी भयावह है की चारों और त्राहिमाम-त्राहिमाम मज़ा हुआ सिवनी तहसील के भोमा निरीक्षण मण्डल के अंतर्गत 86 गावों में ओला वृष्टि से सब कुछ बर्बाद हो गया जिन्हें देखने के लिए शासन प्रशासन किसानो के खेतों एवं घरों में पहुँच कर ढांढस बंधा रहा है इसी क्रम में कान्हीवाड़ा के समीप ग्राम हिनोतिया में हुई तबाही की जानकारी लगने पर जिले पुलिस अधीक्षक अपने सबल के साथ ग्राम हिनोतिया पहुंचे जहाँ पर उन्होंने तबाही का मन्ज़र देखते हुए उपस्थित ग्रामीणों ढांढस बँधाया इसी तरतमय में ग्राम हिनोतिया की निवासी बिस्तो बाई का कच्चा मकान ओला वृष्टि से क्षति ग्रस्त हो गया था जो की विधवा है और घर में कमाने वाला कोई भी नही है बिस्तो बाई बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रही थी। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को दी जिस पर एस पी ने उस पीड़ित विधवा महिला की व्यथा सुनी और दरयादिली दिखाते हुए सहायता राशि के तोर पर अपने पास से 5 हजार रूपये तत्काल सहायता दी और अपने साथी पुलिस कर्मी थाना कान्हीवाड़ा के प्रधान आरक्षक धनीराम सोनी को कान्हीवाड़ा भेजकर पीड़ित महिला की घर की क्षत में ढाँकने के लिए तिरपाल की व्यवस्था करवाई साथही तरुण नायक ने ग्राम हिनोतिया के ग्रामीणों को आगाह करते हुए कहा की जिस किसी को भी किसी भी चीज को आवश्यकता हो तो वह मुझसे बोल सकता है पुलिस सिर्फ समाज की रक्षा के लिए नही है पुलिस समाजिक लोगो की दुःख की घड़ी में हमेशा कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा है आप लोग चिंता ना करें जिला पुलिस अधीक्षक की इस दरियादिली की चांहू ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है ।