सिवनी जिले की धूमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगभग 37 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. आरोपियों के कब्जे से गांजा और बोलेरो वाहन जब्त कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
धूमा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि 14 फरवरी की दोपहर लगभग 12 बजे सहायक उप निरीक्षक इमरोज को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो वाहन में गांजा तस्करी करने वाले हैं. इसके बाद इमरोज ने अपने सहकर्मियों प्रधान आरक्षक बलीराम खरे और नवीन के साथ चैकिंग प्रारंभ की. चैकिंग के दौरान घूरवाड़ा-सुक्कम मार्ग से आती हुई बोलेरो क्रमांक एमपी 20 एचए 9196 को रोका गया. इस बीच पीछे का दरवाजा खोलकर एक आरोपी फरार हो गया. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों कहानी निवासी सोनू उर्फ तौहीद कल्लू खान (30) और छपारा निवासी मुस्तकीन उर्फ मुण्डा मजीद खान (40) को पकड़ा. पुलिस ने बोलेरो की तलाशी की तो उसमें 36.700 ग्राम गांजा तीन बैगो में रखी पाई गई. जिसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया गया है.
थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. तीसरे आरोपी कहानी निवासी सुशील रामकुमार नामदेव (28) की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए गांजा की कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए है.