SEONI : 4 चोरी का एक साथ खुलासा, 07 आरोपियों की गैंग पुलिस हिरासत में

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी । धाना धूमा में दिनांक 09 मई 2020 को ग्राम विजयपानी के शिक्षक शिवकुमार सेन की रिपोर्ट पर जिसमे स्कूल के अंदर से स्मार्ट टीवी तथा प्राथमिक शाला सिलेता के शिक्षक चुन्नीलाल यादव द्वारा स्कूल के अंदर से स्मार्ट टीवी तथा दिनांक 10 मई 2020 को सलैया के शिक्षक घनश्याम श्रीवास्तव की रिपोर्ट जिसमे 32 इंच स्मार्ट टीवी . एलईली मशीन स्पीकर माइक डीटीएच रिसीवर तथा नगदी 700 रुपये तथा माध्यमिक स्कूल मानकपुर के शिक्षक द्वारा दिनांक 20 मार्च 2020 की रात में गैस चूल्हा भारत गैस के 03 सिलेंडर 35 धाली , एवं अन्य सामान की चोरी हो जाने से धाना धुमा में चोरियों के प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

थाना धूमा क्षेत्र लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के निर्देशन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लखनादौन के मार्गदर्शन में थाना धूमा में इन सम्पति संबधी अपराध के लिए विशेष अभियान चला कर बरामद करने हेतु निर्देश दिया गया ।

विवेचना के दौरान इन अज्ञात आरोपियों गिफ्तारी के लिए चोरी की घटनाओं में घटना स्थल से आरोपियों के फिगर प्रिंट सुरक्षित कर उनका विश्लेषण किया गया साथ ही सायबर से तकनीकी सहायता ली गयी , जिससे आरोपियों तक पहुँचा जा सका ।

मुखबिर द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ युवकों के जीवन स्तर में बदलाव देखा जा रहा है , जो अपनी आय से ज्यादा पैसे खर्च कर रहे है . संदेह होने पर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया । तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि विगत दिनों उन्होंने ही सिलसिलेवार स्कूलों में चोरी कर स्मार्ट टीवी व अन्य सामान को बेच कर उन रुपयों को खर्च कर लिया ।

गिरफ्तार आरोपी
1 – रामेश्वर पिता रामदयाल पटेल विजयपानी
2 – नरेंद्र उर्फ अमित परते सलेया
3 – महेंद्र पिता होतीलाल सलेया
4 – अनिल पिता रविन्द्र तिवारी सलैया
5 – देवकुमार पिता रामेश्वर लिलवारा जबलपुर
6 – मुकेश उर्फ मोनू पिता राजेंद्र पटेल सिवनीटोला
7 – रजीत पिता गोविंद पटेल पिपरिया खुर्द बरगी जबलपुर

बरामद सम्पति -03 स्मार्ट टीवी , 03 गैस सिलेंडर 35 धाली बरामद की गयी । जिसकी कीमत करीब 105000 रूपये है । सभी आरोपियों को 457,380,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों को गिफ्तार  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सराहनीय कार्य . थाना प्रभारी धुमा उप निरीक्षक मुन्नालाल राहंगडाले , पूर्व धाना प्रभारी उप निरीक्षक देवकरण ठेहरिया , उप निरीक्षक अर्पित भैरम , प्रधान आरक्षक 455 रमेश प्रजापति आरक्षक 617 सतीश , 118 दिलराज , 500 रवि यादव , ग्राम रक्षा समिति के सदस्य दुर्गेश पाडेय का उलेखनीय कार्य रहा ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment