Home » सिवनी » क्यों जलाए सरकारी दस्तावेज

क्यों जलाए सरकारी दस्तावेज

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, February 12, 2018 6:54 PM

Google News
Follow Us

छपारा -कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना छपारा के तीन ताले और आंगनवाड़ी एवं नर्सरी केंद्र जो कि साथ में ही लगा हुआ कार्यालय है उसकी भी गेट और स्टोर रूम के ताले तोड़े गए और वहां रखें जरूरी दस्तावेजों को ख्याल आ गया और जलाया गया बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूम का ताला तोड़कर वहां रखी अलमारी से फ़ाइलें निकालकर जलाई गई लेखा कक्ष कार्यालय बाल विकास परियोजना के के ड्रायर से चाबी निकाल कर वहां रखी दोनों अलमारियों को खंगाला गया चोरी का उद्देश्य समझ से परे रहा क्योंकि वहां रखी लगभग 8:30 लाख की वीडियो कांफ्रेंसिंग यूनिट डाटा एंट्री ऑपरेटर कक्ष में सुरक्षित मिली वहां रखे कंप्यूटर लैपटॉप आदि सभी सामग्री यथावत रखी हुई थी परंतु फाइलों को निकाल निकाल कर सावधानी पूर्वक जलाया गया था कि कार्यालय में आग ना लग सके आज सुबह 10:30 बजे भ्रत सुखराम यादव और पियूष शर्मा डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे ही कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना छपारा पहुंचे तो वहां पर गेट के पास किसानी में इस्तेमाल करने वाली गेती रखी मिली और वहां जले हुए कागजात मिले तो उन्होंने तुरंत पुलिस थाना मैं फोन लगाया जिस पर छपारा पुलिस ने तुरंत इस मामले को संज्ञान लेते हुए जांच प्रारंभ की। जानकारी के अनुसार लाडली लक्ष्मी की फाइलें और मातृ वंदना वाले फॉर्म जिन्हें जमा करना था जलाए गए इसके अतिरिक्त एक कक्ष सुरक्षित रह गया जहां पर करोड़ों की एनएससी जो बालिकाओं के दस्तावेज लाडली लक्ष्मी शाखा में रखे हुए थे वह सुरक्षित है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment