सिवनी। सिवनी की महिला युवा उद्यमी ने छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम को उनकी गाड़ी रोककर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहाँ अभा गोंडवाना गोंड महासभा के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर बाहर निकलने लगे, उसी दौरान सिवनी की महिला युवा उद्यमी दीपमाला नंदन ने गेट पर ही सीएम की गाड़ी को हाथ दिखाकर रोका और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि पिछले महीने 12 जनवरी को महिला युवा उद्यमी ने मुख्यमंत्री को छिंदवाड़ा में अपने बैटरी प्लांट की चाबी सौपीं थी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी ना उन्हें प्लांट की चाबी वापस मिली और ना ही उनकी समस्या का समाधान हुआ।
दरअसल, महिला युवा उद्यमी को अपने बैटरी प्लांट को संचालित करने के लिए बैंक से वर्किंग केपिटल की मांग कर रहीं हैं, लेकिन बैंक उन्हें लोन नहीं दे रहे है, इससे परेशान होकर ही उन्होंने अपने प्लांट को बंद कर दिया था और चाबी मुख्यमंत्री को सौंप दी थी। महिला उद्यमी का कहना है कि यदि प्रशासन और सरकार यदि उनकी मदद नहीं करेंगे तो वह भोपाल पहुंच कर अनशन पर बैठ जाएंगी।