SEONI : छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी : जिला नगर मंत्री लीना शुक्ला ने बताया कि वर्तमान समय कोविड 19 कोरोना महामारी से पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है । इस परेशानी में छात्र हितों के लिए महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर आज प्राचार्य को ज्ञापन सोफा ।

जिसमें पीजी कॉलेज महाविद्यालय सिवनी के छात्र नेताओं ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सभी कक्षाओं की सभी प्रकार की लगने वाली परीक्षा शुल्क, प्रवेश शुल्क, महाविद्यालय द्वारा ली जाने वाली सभी प्रकार की शुल्क कोरोना संकट के चलते माफ की जाए । सभी कक्षाएं ऑनलाइन नियमित रूप से संचालित कर पी डी एफ फाइल के माध्यम के द्वारा नोट्स आदि छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएं । महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व संबल योजना के तहत सामान्य वर्ग के सभी छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति बैंक खाते में उनको जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए । कुलपति द्वारा निर्देश देकर परीक्षाओं की समय सारणी घोषित की जाए । विद्यार्थियों तक जानकारी समय से उपलब्ध हो सके । वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए परंपरागत परीक्षाओं के स्थान पर वैकल्पिक मूल्यांकन पर विचार करें ।

शासन प्रशासन द्वारा विद्यार्थी परिषद ने छात्र-छात्राओं की प्रमुख समस्याओं को लेकर जल्द समाधान किए जाने की मांग की ज्ञापन सौंपते समय देवी सिंह, लीना शुक्ला , आशु सतनामी पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष ,समर्थ सदाफल, उपाध्यक्ष खुशी सेंगर आदि उपस्थित रहे ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment