सिवनी / शुभम राकेश / सिवनी जिले की जाम चैकपोस्ट पर तैनात आरक्षक संदीप दीक्षित, आरक्षक अंकित ऊइके एवं ग्राम जैतपुर खुर्द के कोटवार आनंद परते द्वारा पोस्ट पर सजगता से चैकिंग कर दिनाँक 16 मई 2020 को शाम करीबन 7 बजे जाम चैक पोस्ट से गुजर रहे घँसौर निवासी मुकेश यादव और अच्छेलाल यादव के कब्जे से धारदार तलवार बरामद किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार घँसौर निवासी मुकेश यादव और अच्छेलाल यादव के विरुद्ध लखनवाड़ा थाने में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
चैकपोस्ट पर लगे पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करते हुये अवैध आवागमन को प्रतिबंधित करने के साथ ही अपराधों पर नियंत्रण में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है।