Home » सिवनी » Adsense Approve क्यों नहीं होता और इसे Blog के लिये Approve कैसे करवाये –

Adsense Approve क्यों नहीं होता और इसे Blog के लिये Approve कैसे करवाये –

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नमस्कार दोस्तों. स्वागत है आपका मेरी एक और नयी पोस्ट में Ɩ आज की पोस्ट मे हम चर्चा करेंगे कि किसी भी ब्लॉग के Google Adsense approve करवाना मुश्किल काम है या आसान| आपने शायद मेरी वो पोस्ट पढ़ी होगी जिसमे मैंने बताया था कि क्या आप ब्लॉग्गिंग से सच में पैसे कमा सकते है या नहीं? उस पोस्ट को पढने के बाद बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा था कि ये तो समझ आ गया कि ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे कितने पैसे कमा सकते है लेकिन इससे पैसे कैसे कमाए क्योंकि बहुत से लोगों को यही समस्या रहती है कि उनका adsense approve नहीं होता है जिसके कारण उनकी ऑनलाइन इनकम नहो हो पाती|
कोई भी blogger जब अपना ब्लॉग बनाता है तो उसका पहला और आखरी सपना यही होता है वो ऑनलाइन इनकम करे Ɩ जहाँ तक ऑनलाइन इनकम करने की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है – google adsense का लेकिन ये हर किसी के लिये इतना आसान नहीं होता है बहुत से blogger का adsense account approve ही नहीं हो पाता इसी कारण से बहुत से blogger blogging छोड़ देते है| तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे और जानेंगे कि adsense को approve करवाना क्या सच में मुश्किल है| लेकिन पहले आप मेरे इन आर्टिकल को जरुरु पढ़ ले जो आपके बहुत काम आयेंगे
आपने इससे पहले भी इस टॉपिक पर बहुत से आर्टिकल पढ़े होंगे जिनमे ये बताया गया होगा कि अगर आपको adsense approve करवाना है तो आपको अच्छा content डालना होगा और आपका डोमेन कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिये, आपकी वेबसाइट पर कम से कम 1000 तक का ट्रैफिक होना चाहिये जो google से आया हुआ हो|
ये सब चीजे मैंने भी बहुत पढ़ी है और आने वाले हर blogger को ये बाते जानने को मिलेगी लेकिन आपको आज तक ये किसी ने नहीं बताया होगा कि आखिर सभी लोग ऐसा क्यों बोलते है सभी बड़े blogger ऐसा क्यों बोलते है कि आपके पास ट्रैफिक होना चाहिये या आपकी वेबसाइट इतनी पुरानी होनी चाहिये क्या सभी सच बोलते है? और क्या कारण है कि उनके सभी बातो को follow करने के बाद भी किसी किसी का adsense account approve नहीं हो पाता है और उसके earning करने का सपना एक सपना ही रह जाता है|

यहाँ मैं ये नहीं कहूँगा कि सभी लोग झूठ बोलते है या किसी को गलत guide करते है उनका कहना भी सही हो सकता है लेकिन मेरी नजर में adsense account को approve करवाना कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको सही तरीके से काम करना होगा| तो चलिए अब जान लेते है कि adsense को approve करवाने के लिये आपके द्वारा क्या क्या प्रयास किये जाने चाहिये जिससे आपका google adsense approve हो जाए|

Content पर ध्यान दे

ये तो सबसे पहले बताने वाली बात होनी चाहिये| मान लीजिये कि कभी कभी low content होने पर भी adsense approve हो जाता है लेकिन अगर आपके पास content ही नहीं है तो आप अपने ads कहाँ पर दिखाएँगे| इसलिए आपको चाहिये कि आप कभी भी adsense के लिये apply करने से पहले देख ले कि आपकी साईट पर content कितना है अगर कम content हुआ तो आप पैसे भी नहीं कमा सकेंगे तो फिर adsense के होने या ना होने का क्या मतलब है|

अब आपको एक मजेदार बात बताता हूँ मेरा adsense account only 70 pageview per day पर ही approve हो गया था और मेरे ब्लॉग पर मुश्किल से 5-7 पोस्ट रही होगी| उस टाइम में भी नया blogger था और मुझे भी पैसे कमाने की जल्दी थी| अब मेरा adsense approve तो हो गया लेकिन earning आने का तो सवाल ही नहीं होता| उसके बाद वो adsense मेरे किसी काम का नहीं रहा और आखिरकार बहुत समय बाद जब पोस्ट और pageview दोनों बढ़ गए तब earning भी आने लग गयी|

इसलिए कहता हूँ कि आप कभी भी पैसे कमाने में जल्दबाजी ना करे और मैं क्या सभी blogger भी तो यही कहते है कि content पर ध्यान दीजिये adsense बाद में जल्दी approve हो जायेगा| आप अपनी साईट पर मेहनत कीजिये और उस पर quility content लिखिए जिससे आपका ट्रैफिक भी बढेगा|

Blog में important page जरुर add कर ले

ये बात आपने लगभग सभी ब्लॉग में देखी हगी कि अगर आपको adsense approve करवाना है तो आपको अपने ब्लॉग में important page जरुर बनाने होंगे और लगभग सभी के ब्लॉग में आपको ये page मिल जायेंगे|

क्या ये page बनाने adsense के लिये जरुरी है ?

नहीं, सिर्फ adsense के लिये ही नहीं बल्कि आपकी साईट पर आने वाले हर एक विजिटर के लिये ये page होना बहुत जरुरी है| बहुत से blogger कहते है कि अगर आपके ब्लॉग में contact us , about us , privacy policy , जैसे important page नहीं है तो आपका adsense कभी approve नहीं होगा और अगर हो भी गया तो जल्दी ही disapprove हो जायेगा|

तो ऐसा कुछ नहीं होता है लेकिन यहाँ मैं ऐसा नहीं कहूँगा कि आपको ये page रखने की जरूरत नहीं है अगर आप adsense का use नहीं भी कर रहे है तो भी आपको ये page जरुर रखने चाहिये इसके क्या कारण है और क्या फायदा होने वाला है इसके बारे में बताता हूँ-

About Us – इस page के होने से आपको इन्टरनेट पर एक पहचान मिलेगी| मान लीजिये कि आपकी वेबसाइट पर कोई आर्टिकल पढने वाला आता है और उसको आपका ब्लॉग पसंद भी आ जाता है लेकिन वो नहीं जानता कि इतना अच्छा आर्टिकल लिखने वाला कौन है तो उसके लिये ये एक बाद experience कहलायेगा और अगर आपके ब्लॉग में about us page होगा तो वो सीधे ही उस पर जाकर आपके बारे में पूरी तरह से जान पायेगा|

contact Us– अब मान लीजिये कि आपकी साईट पर आने वाला विजिटर किसी confusion में है और आपसे contact करना चाहता है या किसी तरह की हेल्प लेना चाहता है तो वो सीधे ही contact us page पर क्लिक करेगा और अपना सवाल या फिर कोई उचीत सुझाव सीधे ही आपको भेज देगा

Privacy Policy – ज्यादातर ये page उन ब्लॉग के लिये कामयाब रहता है जिन पर ट्रैफिक ज्यादा हो या वो ज्यादा पॉपुलर ब्लॉग हो| ऐसे ब्लॉग में privacy policy page add करने से विजिटर को ये पता चल जाता है कि इस वेबसाइट में क्या कुछ है और इस ब्लॉग को विजिट करने के क्या नियम है या फिर अगर हम कमेंट करते है तो हमारे लिये क्या नियम होंगे|
Adsense Apply करने में जल्दी ना करे
जब हम नए blogger होते है तो हमें adsense approve करवाने के अलावा कुछ नहीं सूझता और ये काम मैं खुद कर चुका हूँ| मैंने भी adsense के लिये जल्दी apply कर दिया था लेकिन उस टाइम मेरा लक्ष्य adsense से पैसे कमाने नहीं था सिर्फ approve करवाना था क्योंकि इसी adsense की वजह से मैं अपना एक ब्लॉग खो चुका था| अगर आप वो पूरी कहानी जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है|

अगर आपके पास कम ट्रैफिक है या आपके ब्लॉग में content की कमी है तो आपका adsense approve तो होने से रहा और कई बार हो भी जाता है तो आपके लिये वो किसी काम का नहीं है क्योंकि earning तो तभी आएगी जब उसमे ट्रैफिक आएगा और ट्रैफिक तभी आएगा जब आप अच्छी और quility पोस्ट लिखेंगे|

इसलिए मैं फिर से वही बात कहूँगा कि कभी भी जल्दी apply ना करे एक ना एक दिन adsense ने approve हो ही जाना है| अगर आपका ब्लॉग 2-3 महीने पुराना हो जाए और लोग आपको जानने लग जाए वो सही समय होता है आपके adsense के use करने का| उस समय आप adsense के लिये apply कर सकते है और आपका adsense आसानी से approve हो भी जायेगा|

ब्लॉग में quility और बड़ी पोस्ट लिखे
अगर आप नए है तो शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि ब्लॉग में बड़ी पोस्ट लिखने का कितना फायदा होता है| अगर सच में आपको नहीं पता है तो मेरी ये बात मान लीजिये कि आप जीतनी बड़ी पोस्ट लिख सकते है उतनी बड़ी पोस्ट लिखिए आपको हमेशा ही फायदा ही होने वाला है| बड़ी पोस्ट लिखने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इससे आपकी साईट पर आने वाला विजिटर आपकी साईट पर ज्यादा टाइम तक रुकता है जिससे bounce rate कम हो जाता है |

दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये होता कि अगर आपकी बड़ी पोस्ट है तो वो google में अच्छा rank करेगी क्योंकि जो बड़ी और quility पोस्ट होती है उसे google सबसे पहले दिखाता है|

इसके अलावा बड़ी पोस्ट लिखने से आपका adsense भी जल्दी approve हो जायेगा| adsense हमेशा ही बड़ी और काम की पोस्ट में रुचि रखता आया है मतलब कि अगर बड़ी पोस्ट होती है तो आपके ब्लॉग में कम पोस्ट होने पर भी आपका adsense approve होने के chance बढ़ जाते है|
Blog में कम से कम 15-20 पोस्ट जरुर लिखे
ये मैंने कुछ कम बताई है लेकिन adsense approve करवाने के लिये कम से कम 15-20 पोस्ट तो होनी ही चाहिये क्योंकि जब तक आपके ब्लॉग में 15-20 पोस्ट नहीं होगी तब तक adsense के लिये पर्याप्त ट्रैफिक नहीं होगा तो आपका adsense approve नहीं होगा|

लेकिन मुझे भी इसमें लगता है कि कुछ गलत है?

अब देखिये मैंने अभी कुछ देर पहले ऊपर ही बताया था कि मेरा adsense 5-7 पोस्ट होने पर ही approve हो गया था और मेरे पास facebook पर लोग पूछते है कि मेरे ब्लॉग में 50 पोस्ट है लेकिन अब तक मेरा adsense approve नही हुआ है और कुछ तो पिछले एक साल से प्रयास कर रहे है लेकिन अब तक नहीं हुआ है

इसलिए कहता हूँ कि पोस्ट का कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि आपके ब्लॉग में कितनी है बस आपकी सभी पोस्ट में quility होनी चाहिये|

तो दोस्तों ये थे कुछ ख़ास टॉपिक जिनकी मदद से आप आसानी से अपना adsense approve करवा सकते है लेकिन इसके अलावा भी कुच्छ ऐसे टॉपिक है जो आपको जानने चाहिये उनको भी जान लेते है-

क्या adsense approve करवाने के लिये custom domain लेना जरुरी है ?

नहीं, कोई जरुरी नही है लेकिन सभी लोग कहते है कि आपके पास custom डोमेन होना जरुरी है, मैं भी इसे सही मानता हूँ क्योंकि custom डोमेन लेने से आपकी वेबसाइट को एक नयी पहचान मिल जायेगी और किसी को पता नहीं चलेगा कि आप free का डोमेन use कररहे है जिससे विजिटर का विश्वास भी बढेगा|

क्या ब्लॉग के डिजाईन को लेकर adsense approve होने में कोई प्रॉब्लम आती है ?

नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन आप अपने ब्लॉग के डिजाईन लेकर ध्यान जरुर दे फिर चाहे adsense आप use करे या नहीं ना करे आपके ब्लॉग का डिजाईन फ्रेंडली होना चाहिये| लुक ऐसा होना चाहिये कि देखते ही लगे कि ये pro blogger है|

मेरे पास social ट्रैफिक है क्या मेरा google adsense approve होगा ?

कोई कहता है कि social ट्रैफिक से आपका adsense approve नहीं होगा और कुछ लोग कहते है कि कोई प्रॉब्लम नहीं है| मेरा adsense जब approve हुआ था तो मेरे पास ट्रैफिक के नाम से 100% facebook से ट्रैफिक आता था लेकिन मेरा adsense फिर भी approve हो गया था अब आप ही फैसला कर लीजिये|
Conclusion
आप adsense को लेकर जीतनी भी पोस्ट देखेंगे उन सबमे आपको कुछ ना कुछ अलग जरुर दिखेगा लेकिन आप इसे लेकर ज्यादा confuse ना हो| बस आप अपने अनुसार काम करे आपका adsense approve होने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी| adsense आजकल पैसे कमाने का सबसे अच्छा माध्यम माना जाने लगा है और आप भी इससे unlimited पैसे कमा सकते है बस आपको इसके लिये सब्र और इमानदारी से काम करने की जरूरत है|

आशा करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट “google adsense approve कैसे करवाए” पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों में और अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल सके|

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook