BJP विधायक : कोई भी मुसलमान से न खरीदे सब्जी, Video वायरल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना लॉकडाउन के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक का वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द को चोट पहुंचाने वाली बात कही है। यूपी के देवरिया (Deoria) के बरहज विधानसभा के बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी (Suresh Tiwari) द्वारा दिए गए हालिया बयान का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में वो सब्जी खरीदने को लेकर लोगों को आगाह कर रहे हैं। दरअसल कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए विधायक सुरेश तिवारी ने जिले के निवासियों से मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी न खरीदने की अपील की है।

वीडियो में बीजेपी विधायक कुछ लोगों से कह रहे हैं, ‘एक चीज ध्यान में रखियेगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा।’ इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने से राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म हो गया है।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि इस समुदाय के लोग सब्जियों को संक्रमित कर उन्हें बेच रहे हैं, ऐसी कई शिकायतें मिली हैं। इसके बाद मैंने लोगों को यह सलाह दी कि अगर उन्हें किसी भी तरह का कोई शक हो तो वे तब तक उनसे सब्जी न खरीदें जब तक वे ठीक न हो जाएं।

वहीं वीडियो में विधायक जब ये बात कर रहे हैं तो उसी वक्त पीछे से कोई उन्हें बताता है कि दिल्ली में मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि दिल्ली में एक शख्स एक मुस्लिम सब्जी बेचने वाले का नाम पूछकर उसकी पिटाई करता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि, इस तरह की घटना देश के दूसरे हिस्सों से भी सामने आ रही हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment