सिवनी (SEONI NEWS) : संभागायुक्त जबलपुर श्री महेश चंद्र चौधरी ने जिला चिकित्सालय सिवनी का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण मरीजों हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का रविवार 26 अप्रैल को निरीक्षण किया। निरीक्षण में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक , सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर सहितअन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
संभागायुक्त श्री चौधरी ने सर्दी खांसी के मरीजों के लिए बनाए गए पृथक ओपीडी एवं आइसोलेशन वार्ड हेतु पृथक मार्ग बनाये जाने से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने वाले व्यक्तियों का सम्पर्क अन्य मरीजों एवं उनके परिजनों से नही होने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की
संभागायुक्त श्री चौधरी ने जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन से पीपीई किट की उपलब्धता की भी प्राप्त की। उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में किए गए चिकित्सालय के कायाकल्प कार्यों के भी प्रशंसा की गई।
उन्होंने जिला चिकित्सालय के सामान्य वार्ड में इलाज कराने के लिए आए हुए मरीजों एवं उनके परिजनों को समझाइश दी कि हर समय मुँह और नाक को मास्क अथवा गमछे आदि से सदैव ढँककर रखें और आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मानक सावधानियों का पालन करने के निर्देश दिए