सिवनी शहर की लड़की मेनका राय ने फैशन की दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर कैंपस प्रिसेंस का खिताब अपने नाम किया है. कैंपस प्रिसेंस में जाने से पहले मेनका मॉडलिंग की दुनिया से बिल्कुल अंजान थी.
सिवनी शहर की लड़की मेनका राय ने फैशन की दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर कैंपस प्रिसेंस का खिताब अपने नाम किया है. कैंपस प्रिसेंस में जाने से पहले मेनका मॉडलिंग की दुनिया से बिल्कुल अंजान थी. वहीं मिस इंडिया के ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई है.
मिस इंडिया के बामेनका ने 25 प्रतियोगियों को पछाड़कर जीता ऑल इंडिया कैंपस प्रिसेंस का खिताबद ही मेनका को कैंपस प्रिसेंस में जाने का मौका मिला. 25 लड़कियों को हराकर मेनका ने कैंपस प्रिसेंस का क्राउन अपने नाम किया और यहीं से मिस डीवा में जाने का मौका मिला. हालांकि मिस यूनिवर्स में वह क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन अब वह मिस यूनिवर्स के लिए जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतना ही उनका सपना है. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों के सहयोग से ही वह इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हो पाई हैं. इसके अलावा अब मेनका को मॉडलिंग और एड फिल्म के भी कई ऑफर मिले हैं.