सिवनी-आशीष अग्रवाल’आशु’ बने लगातार चौथी बार राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष
सिवनी राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव मे नगर बी जे पी के उपाध्यक्ष और जिला हमाल संघ के अध्यक्ष एवं चावल उद्योग महासंघ के प्रदेश सचिव आशीष अग्रवाल ‘आशु’ वृन्दावन होटल मैं हुए चुनाव मे लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुने गए है 41 मिलर ने उनके पक्ष मे वोट देकर उन्हें अपना अध्यक्ष चुना है जबकि उनके खिलाफ एक भी मिलर ने वोट नही दिया है।प्रदेश मे ये पहला मौका है जब हमाल संघ का अध्यक्ष और मिलर संघ का अध्यक्ष एक ही व्यक्ति बना है।