सिवनी (SEONI NEWS) : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आज दिनांक 25 अप्रैल 2020 को थाना छपारा के अंतर्गत ग्राम छपारा के नक्षत्र लाॅन में कुछ लोग ताश की पत्तियों से जुआ खेल रहे हैं ऐसी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला मुख्यालय सिवनी से टीम छपारा भेजी गई उक्त टीम के द्वारा थाना छपारा के पुलिस के साथ मिलकर नक्षत्र लाॅन की घेराबंदी कर जुआ फड़ पर दबिश दी गई.
जुआ फड़ में आठ आरोपी ताश की पत्तियों से जुआ खेलते हुए पाए गए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 7 नग मोबाइल 52 ताश की पत्ती और 87800/- रुपए प्राप्त हुए जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त किया गया l
गिरफ्तार आरोपी
01- संजय पिता रमेश चंद्र गोयल जयसवाल कॉलोनी छपारा
02- आकाश पिता मनोज नामदेव सुनारी वार्ड छपारा
03- रितेश पिता हरिप्रसाद सोनी जयसवाल कॉलोनी छपारा
04- तरुण पिता प्रमोद अग्रवाल झंडा चौक छपारा
05- शिव शंकर पिता स्वर्गीय फत्तू लाल अग्रवाल एरिकेशन कॉलोनी छपारा
06- सुनील पिता कोमल चंद साहू रामनगर कॉलोनी छपारा
07- विक्रांत पिता सत्येंद्र राजपूत संजय कॉलोनी छपारा
08- दीपक पिता रामकुमार सिंह भारद्वाज लोधी वार्ड छपारा
सराहनीय कार्य : जुआ फड़ को पकड़ने में पुलिस निरीक्षक नीलेश परतेती, उप निरीक्षक आर पी गायधने, सउनि गौरव धुर्वे , आरक्षक जयेंद्र बघेल, चंद्र कुमार चौधरी, रामनरेश, विनय चोरिया गजेंद्र समरिते , गुलशन दुबे , मुकेश चौरसिया, प्रशांत राठौर , पंकज डेहरिया, राकेश त्रिपाठी ,नवीन धुर्वे, दुर्गेश धुर्वे एवं चालक प्रधान आरक्षक महेश श्रीवास्तव तथा आरक्षक धर्मेंद्र की सराहनीय भूमिका रही ।