Home » देश » Coronavirus in India Live Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार, इन 6 राज्यों में हालात ज्यादा खराब

Coronavirus in India Live Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार, इन 6 राज्यों में हालात ज्यादा खराब

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us
Coronavirus in India Live Update: Corona infects exceed 17 thousand, situation worse in these 6 states
Coronavirus in India Live Update: Corona infects exceed 17 thousand, situation worse in these 6 states

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Coronavirus in India Latest News Live Updates, COVID-19 India Tracker Live, Corona Virus Cases in India Today Live News Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में 211, मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 58, दिल्ली में 43, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 15, कर्नाटक में 14, उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus in India Latest News Live Updates, COVID-19 Tracker India Today Live News Updates: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात आदि राज्यों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4000 के पार चली गई है। वहीं दिल्ली में आंकड़ा 2003 हो गया है। देश के 6 राज्यों में ही कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 12 हजार से ज्यादा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली के अलावा गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से देशभर में 36 लोगों की मौत हो गई है और 1553 नए मामले सामने आए हैं। कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17265 हो चुके हैं। इनमें से 14,175 एक्टिव केस हैं। 2546 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 543 लोगों की मौत हो गई है।

कोविड19 इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 17,357 हो चुकी है। इनमें से 13891 एक्टिव मरीज हैं और 2854 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 560 लोगों की जान गई है। भारत में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 14.19 फीसदी है। राहत की बात ये है कि देश के 23 राज्यों में बीते दस दिनों से कोई नया केस नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में 211, मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 58, दिल्ली में 43, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 15, कर्नाटक में 14, उत्तर प्रदेश में 17, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में 11, जम्मू कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में 2, असम, हिमाचल और ओडिशा में एक एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।

केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक आज से देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन में रियायतें मिलेंगी। राज्य सरकार अपने अपने इलाकों की जरूरत के हिसाब से निर्णय ले सकेंगी। हालांकि कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों में यह गाइडलाइन प्रभावी नहीं होगी और वहां लॉकडाउन पहले की तरह ही प्रभावी रहेगा। दिल्ली और मुंबई में वहां की सरकारों ने फिलहाल कोई रियायत नहीं देने का फैसला किया है। वहीं यूपी के 56 जिलों में आज से कुछ छूट मिलेगी।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook