Home » सिवनी » सिवनी कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, डी जे साउंड जप्त

सिवनी कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, डी जे साउंड जप्त

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, January 25, 2018 12:26 PM

प्रतीकात्मक फोटो
Google News
Follow Us
प्रतीकात्मक फोटो

सिवनी-छात्रों के परीक्षा सत्र को दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी महोदय सिवनी द्वारा DJ साउंड सिस्टम के उपयोग करने पर प्रतिबंध हेतु दिनाँक 22/01/18 को आदेश जारी किया गया।
उक्त आदेश की जानकारी के बावजूद बैल बाजार बरघाट के मैदान में डॉ विश्वास के यहाँ आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान DJ साउंड सिस्टम बजाने की सूचना पर तसदीक की गई, जो सही पाई जाने के चलते मौके से DJ संचालक नीलू उर्फ हरिओम हनवत, 23 वर्ष, निवासी- ग्राम निवारी के कब्जे से उक्त DJ साउंड सिस्टम कर थाना बरघाट में अपराध धारा 15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम तथा 188 भा.द.वि. का दर्ज किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment